The Latest

Latest / new Husband Wifes Jokes, best rated Husband Wifes Jokes, lovely ... funny Husband Wifes Jokes, Husband Wife Jokes/text jokes

सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन प्रेम में मग्न थे.. 
दरवाजे पर दस्तक हुई..
पत्नी अचानक उठी और "पुलिस की रेड" कहते हुए पर्दे के पीछे जाकर छुप गयी!

       ........................

नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया | दुल्हन -खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहुर हैं कि आपको उनका नाम -पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी? मैनेजर - बात असल में यह है देवी जी , आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते है |

......................

मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा-
मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना |
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रामलाल से ,
लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं |
पति ने कहा - हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं |


.........................


पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा ,
तो पत्नी ने गुस्से से कहा ,
अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?
पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए.


.........................


एक मासूम सी बीवी थी।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भैया, जोक तो ऊपर ही था। वहीं हंस लेते, इतने नीचे काहे चले आए?
Latest / new Husband Wifes Jokes, best rated Husband Wifes Jokes, lovely ... funny Husband Wifes Jokes, Husband Wife Jokes/text jokes



पत्नी - जो आदमी सामने शराब पि रहा है,
उसे मैंने दस साल पहले शादी के लिए मना  किया था,
पति - इतना लंबा सेलिब्रेशन। 

..................


एक आदमी ने अपनी मोटी  वीवी से पूँछा ,
सिसक  मरना ठीक है या एकदम ?
बीवी - एकदम,
आदमी - तो अपनी दूसरी  टाँग भी मुझ पर रख दो,

...................


एक आदमी अपनी बीबी का अन्तिम संस्कार कर के,
घर जा रहा था  अचानक बिजली चमकी,
ज़ोर से बारिस हुई,
आदमी बोला लगता है पहुँच गई,

.....................

पत्नी: एक बात बोलूं, मारोगे तो नहीं?
पति: बोलो
पत्नी: मैं पेट से हूँ.
पति: ये तो बहुत ख़ुशी की बात है. फिर तुम क्यूँ डर रही थीं?
पत्नी: दरअसल शादी से पहले एक बार भाई को यही बताया था तो बहुत मार पड़ी थी!!
.........................

        जज: तुमने 10 साल से अपनी बीवी की डरा, धमका, दबा के अपने कंट्रोल में रखा था.

मुलजिम- जज साहब ऐसा है कि..
जज: सफाई नहीं, तरीका बता!!

husband wife jokes in hindi with pictures, husband wife hindi jokes, pati patni jokes hindi, husband wife funny jokes hindi, husband wife quotes.

एक बार एक आदमी था और उसे हर रोज़ रात को शराब पी कर देर से घर लौटने की आदत थी।
उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीवी ने एक तरकीब सोची। वो रात को जब पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके बैठ गयी।
जैसे ही पति घर के अंदर घुसा तो वह उसे डराने लगी।
पहले तो आदमी यह सब हैरानी से देखता रहा और फिर थोडी देर बाद बोला, "चल बहुत हो गया अब भाग यहाँ से, मेरी बीवी आ गई न तो तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?"


...................


पत्नी : सुनो जी,
आपको मुझसे सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है,
मेरी खूबसूरती या मेरी अक्लमंदी ?
पति : मुझे तो ये तेरी मज़ाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है. 


...................

सन्ता : काम वाली शांति को बुलाओ .!
 वाइफ : क्यूँ  ? ?
सन्ता : डॉक्टर ने कहा है,रात में दवा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना,


....................

पति : तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है,
पत्नी : वो क्या ??
पति : मुझे मेरे गुनाहो की सजा जीते जी ही मिल गया। 


......................


    पति - मेरी वीवी गुम  हो गई है !
    पोस्ट मास्टर - अंधे ये पोस्ट ऑफिस है,पुलिस स्टेशन जाओ

       पति - माफ़ कीजियेगा ख़ुशी में समझ नहीं आ रहा है,  किधर जाऊ ,

Funny Jokes Images,husband wife jokes, marriage jokes, husband wife jokes in hindi, husband wife jokes in english, husband wife hindi jokes,


पत्नी अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कद्र करते !
पति लोग तुम्हें देखकर डर जाते !
पत्नी क्यों ?
पति लोग कहते कि देखो बुरा वक्त आ रहा है… !!! …


..................

पत्नी: आज हमारी शादी की सालगिरह है,
चलो मुर्गा बनाते हैं.
पति: हाँ,
लेकिन अपनी गलती की सजा बेचारे मुर्गे को क्यूं दे रही हो!


.................

सभी शादीशुदा मर्दो को सूचित किया जाता है की,
देश में भले ही मोदी सरकार आ गयी है,
पर आपके घर में वही पुरानी सरकार ही रहेगी।
और आपको सारी  उम्र मनमोहन सिंहबनके ही रहना है,
उपरोक्त सूचना जनहित में जारी 


....................

 सोच समझ कर न की शादी,
सारा जनम बिगाड़ लिया,
सोच समझ कर न की शादी,
सारा जनम बिगाड़ लिया,
चतुराई से की जिसने .......

उसने क्या उखाड़ लिया,

       .......................


पति और पत्नी घूमने गए,
रास्ते में एक गधा को घास खाता देख पत्नी ने पति से कहा,
ओ जी तुम्हारा रिश्तेदार घास खा रहा है,
"नमस्ते करो"
पति - नमस्ते ससुर जी,
husband wife jokes, marriage jokes, husband wife jokes in hindi, husband wife jokes in english, husband wife hindi jokes, pati patni jokes hindi, husband wife funny jokes hindi, husband wife quotes.


अभी शादी का पहला ही साल था,
ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,
खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,
की संभाले नही संभल रही थी..
       सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना
थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना,
वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिरना,
मुस्कुराते हुये कहना की...
      डार्लिंग चाय तो पी लो,
जल्दी से रेडी हो जाओ,
आप को ऑफिस भी है जाना...
घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी,
सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था,
इक पल भी दूर जीना दुश्वार होता था...

५ साल बाद........

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना,
टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना,
आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को
स्कूल छोड़ते हुए जाना...
सुनो एक बार फिर वोही आवाज आयी,
क्या बात है अभी तक छोड़ी नही चारपाई,
अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना,
मुन्ना की टीचर्स को फिर खुद ही संभाल लेना...
ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी,
दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी,
सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख़याल होता है,
अब हर समय जेहन में एक ही सवाल होता है...
क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे
      हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे.... ...!