मत निकालना मेरा जनाजा उस की गली से यारो,
उसकी माँ कहेगी "कमीना मरते मरते भी एक
राउंड लगा गया.
..................
ये औरतें भी बड़ी चालक होती है ,
ये औरतें भी बड़ी चालक होती है ,
अपनी प्रोफाइल पिक्चर में अकेली,
और पति की प्रोफाइल पिक्चर में साथ होती है.
...................
तुझे हँसी नहीं आई, ज़रूर इसमें
गहरी बात है,
तुझे हँसी नहीं आई, ज़रूर इसमें गहरी बात है,
कही इसलिए तो नहीं ,की तेरे टूटे हुये
दाँत है.
...................
मरवाड़ी की पत्नी, “मने लगे है
मारी छोरी को अफेयर चालु है”।
पति: वो क्यों?
पत्नी: “पॉकेट मनी” कोनी मांगती नहीं, आजकल।
पति: हे भगवान, इसका मतलब लड़कों मरवाड़ी नहीं है.
...................
लड़कियो को हॉट बोल बोल के
बेमतलब सूर्य देवता से पंगा ले
लिया अब वो पूछ रहे है
कि अब बता हॉट कौन ???
0 comments:
Post a Comment