The Latest

Showing posts with label Kumar Vishwash. Show all posts
Showing posts with label Kumar Vishwash. Show all posts
Kumar Vishwash Poem Photo
कोई बन्टी समझता है कोई बबली समझता है,
मगर कुर्सी की बैचनी तो बस "कजरी" समझता है,
मैं कुर्सी से दूर कैसे हुँ  मुझसे कुर्सी दूर कैसी है,
फकत शीला समझती है या मेरा दिल समझता है,
सत्ता एक अहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी शीला दीवानी थी कभी कजरी दीवानी थी,
यहाँ सब लोग कहते है कजरी सत्ता का पियासु है,
अगर समझो तो ढोंगी है ना समझो तो शाधु है,
समंदर पीर का अंदर है मगर वो रो नहीं सकता,
ये बंगला और ये गाड़ी, मै इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को तू दुल्हन बना लेना,मगर सुन ले,
जो शीला का हो न पाया, वो मेरा हो नहीं सकता,