पति ने पान खरीद के पत्नी को
खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह
सकता हूँ...!
..............................
मानसून स्पेशल:
पति रोज की तरह सुबह वॉक पे गया तो देखा
बाहर तेज़ बारिश हो रही थी,
वो तुरंत वापस आ गया और चद्दर में घुस कर
वीवी चिपक गया और बोला
"बाहर बहुत तेज़ बारिश हो रही है"
वीवी (नींद में):"फिर भी वो पागल वॉक पे गया है"
...............................
पत्नी से तंग आकर पप्पू तलाक
के लिए कोर्ट में गया |
पप्पू ( जज साहब से ) - सर
मैँ अपनी बीबी से खुश नहीं हूँ।
जज ( पप्पू की पत्नी से
बोले) - आपका पति आपसे खुश क्यों नहीं हैं ?
पत्नी बोली - जज साहब सारा
मोहल्ला खुश है, बस
यही नखरे कर रहे हैं ?
उनकी एक महिला मित्र ने
सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा
आओ, सब नाश्ता करें |
पति ने खुश होकर कमेंट किया
बहुत बढ़िया नाश्ता था | मजा आ गया |
यह कमेंट पत्नी ने देख लिया
... फिर क्या,
पति महासय को नाश्ता नहीं
दिया | और
चार घंटे बाद पत्नी ने पति से
पूछा - खाना बनाऊं , या आप लंच भी फेसबुक पर ही
करेंगे।
............................
एक बार पति-पत्नी में झगडा
हो रहा था ,
जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में
रखते हुए कहा-
अब तुम एक शब्द भी मत बोलना
वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा
हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली - जागने दो
तुम्हारे अंदर के पशु को ,
भला चूहे से भी कोई डरता हैं
|
0 comments:
Post a Comment