Collection of husband wife love sms, funny marriage

By | Sunday, November 09, 2014 Leave a Comment
husband wife jokes, marriage jokes, husband wife jokes in hindi, husband wife jokes in english, husband wife hindi jokes, pati patni jokes hindi, husband wife funny jokes hindi, husband wife quotes.


पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!


..............................

मानसून स्पेशल:
पति रोज की तरह सुबह वॉक पे गया तो देखा बाहर तेज़ बारिश हो रही थी,
वो तुरंत वापस आ गया और चद्दर में घुस कर वीवी  चिपक गया और बोला 
"बाहर बहुत तेज़ बारिश हो रही है"
वीवी (नींद में):"फिर भी वो पागल वॉक पे गया है"

...............................



पत्नी से तंग आकर पप्पू तलाक के लिए कोर्ट में गया |
पप्पू ( जज साहब से ) - सर मैँ अपनी बीबी से खुश नहीं हूँ।
जज ( पप्पू की पत्नी से बोले) - आपका पति आपसे खुश क्यों नहीं हैं ?
पत्नी बोली - जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस यही नखरे कर रहे हैं ?


        ..................................
       


 पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए |
उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा
आओ, सब नाश्ता करें |
पति ने खुश होकर कमेंट किया
बहुत बढ़िया नाश्ता था | मजा आ गया |
यह कमेंट पत्नी ने देख लिया ... फिर क्या,
पति महासय को नाश्ता नहीं दिया | और चार घंटे बाद पत्नी ने पति से
पूछा - खाना बनाऊं , या आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे।


............................

एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था ,
जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा-
अब तुम एक शब्द भी मत बोलना
वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली - जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को ,
भला चूहे से भी कोई डरता हैं |

0 comments:

Post a Comment