कॉलेज में एक लड़के ने लड़की से पूछा,
‘तुम्हारा नाम क्या है?’
लड़की ने जवाब दिया, ‘मुझे सब ‘बहन’ कहते हैं।
तुम्हारा नाम क्या है?’
लड़का फौरन बोला, ‘और मुझे सब ‘बहनोई’ कहते हैं।’
..................
लड़का : क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लडकी : हां, मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं।
लड़का : सच।
लड़की : हां।
लड़का : चलो फिर 47 का पहाड़ा सुनाओ फटाफट!
...................
पत्नी पीड़ित पति : हद है मैं एक घंटे से इंतजार कर रहा हूं।
कितनी देर लगेगी तैयार होने में? दो मिनट लगते हैं तैयार होने में।
पत्नी (गुस्से में ) : अरे औरत हूं कोई मैगी नहीं कि दो मिनट में तैयार हो जाऊंगी!
....................
एक व्यक्ति के घर डाकुओं ने धावा बोल दिया।
जब वे सामान लूटकर ट्रक में ले जाने लगे तो
उस व्यक्ति ने एक संदूक की तरफ इशारा करते हुए कहा,
‘अरे, इसे भी तो ले जाओ।’ डाकू : क्यों? इसमें तेरी बीवी है?
आदमी : नहीं वह तो आलमारी में चली गई, इसमें तो मेरी सास छिपकर बैठी है।
....................
अध्यापक (छात्रों से) : उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी।
इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
0 comments:
Post a Comment