Funny Wife SMS In Hindi - 140 Words Husband Wife Jokes

By | Sunday, November 09, 2014 Leave a Comment
Latest / new Husband Wifes Jokes, best rated Husband Wifes Jokes, lovely ... funny Husband Wifes Jokes, Husband Wife Jokes/text jokes

सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन प्रेम में मग्न थे.. 
दरवाजे पर दस्तक हुई..
पत्नी अचानक उठी और "पुलिस की रेड" कहते हुए पर्दे के पीछे जाकर छुप गयी!

       ........................

नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया | दुल्हन -खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहुर हैं कि आपको उनका नाम -पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी? मैनेजर - बात असल में यह है देवी जी , आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते है |

......................

मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा-
मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना |
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रामलाल से ,
लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं |
पति ने कहा - हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं |


.........................


पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा ,
तो पत्नी ने गुस्से से कहा ,
अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?
पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए.


.........................


एक मासूम सी बीवी थी।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भैया, जोक तो ऊपर ही था। वहीं हंस लेते, इतने नीचे काहे चले आए?

0 comments:

Post a Comment