Husband and wife jokes, Hindi Comedy jokes

By | Sunday, November 09, 2014 Leave a Comment
A collection of Jokes for Husband and wife , of Husband and wife

अगर पति -पत्नी में झगड़ा हो जाए
और पत्नी की बातें बर्दाश्त के बाहर हो जाएं,
तो पति को चाहिए जूता उठाए.. . .
और  . . . . . . . . . .
इज्जत के साथ घर से निकल जाए... . .
वैसे तो जो आप सोच रहे है वो भी सोचने के लिए अच्छा है
पर इतनी हिम्मत किसी भले आदमी
ओर उपर से शादीशुदा के पास कहां से आएगी...!! 


..........................


कभी आपने सोचा है कश्मीर और वीवी में क्या समानता है,
जबाब सीधा है दोनों है तो समस्या ,
पर  अगर पडोसी देखे तो बुरा लगता है


........................

एक दुखी पति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर के लौट रहा था ……
अचानक बिजली चमकी बादल गरजा और जोर जोर से बारिश होने लगी........
दुखी पति बोला।
"लगता है ऊपर पहुंच गयी "


.......................


पापा - बेटा आज तेरी मम्मी इतनी
चुप चुप क्यों बैठी है. ?
बच्चा - वो तो ऐसे ही पापा ,
उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी ,
मैंने गलती से फेसिस्टिक दे दिया,
पापा - ( आँखों में आंसू के साथ ) जुग जुग जियो मेरे लाल ,
ऐसे बेटे भगवान सभी को दे।

0 comments:

Post a Comment