रेड लाइट पर
कार भगा ले जाने वाली एक लड़की का पीछा करने के बाद उसे रोककर ट्रैफिक पुलिस के
हवलदार चम्पू ने चालान बुक निकालकर गुस्से में कहा- नाम बोल अपना...। लड़की ने तपाक से जवाब दिया- अल्लुरि कात्यायनी वायिलपरम्बु
मनोहरन...। चम्पू ने चालान बुक बंद करते हुए कहा- बिटिया, रेड लाइट जम्प करना अच्छी बात नहीं होती, आगे
से हमेशा कार रोकना... अब जाओ...।
...........................
पठान: वो जो टेबल पे आदमी बैठा है
उस से हमारा दुश्मनी है।
दोस्त: टेबल पे तो 4 आदमी हैं।पठान: वो जिसकी मूंछे हैं।
दोस्त: मूंछें तो सबकी हैं।
पठान: वो जिसके सफ़ेद कपड़े हैं।
दोस्त: वो तो सबके सफ़ेद हैं।
पठान ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी और जो बच गया उसकी तरफ इशारा कर के बोला इससे मेरी दुश्मनी है। इसको हम नहीं छोड़ेगा।
...........................
मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया… मैं घर गया और Bell बजाईउसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला… वो बहुत सुन्दर थीवो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो, अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँमैं मुस्कराया और मैं Bike की तरफ वापस जाने लगा…
तो उसकी पूरी famly बहार आ गईमेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले
लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है .
पठान: वो जो टेबल पे आदमी बैठा है
उस से हमारा दुश्मनी है।
दोस्त: टेबल पे तो 4 आदमी हैं।पठान: वो जिसकी मूंछे हैं।
दोस्त: मूंछें तो सबकी हैं।
पठान: वो जिसके सफ़ेद कपड़े हैं।
दोस्त: वो तो सबके सफ़ेद हैं।
पठान ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी और जो बच गया उसकी तरफ इशारा कर के बोला इससे मेरी दुश्मनी है। इसको हम नहीं छोड़ेगा।
मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया… मैं घर गया और Bell बजाईउसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला… वो बहुत सुन्दर थीवो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो, अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँमैं मुस्कराया और मैं Bike की तरफ वापस जाने लगा…
तो उसकी पूरी famly बहार आ गईमेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले
लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है .
अब मैं क्या बताऊं…??
दरअसब मैं तो Bike को lock करने गया था..!!!
......................
एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में एडमिशन
लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम अमेरिका में हो,
इसलिए आज से तुम्हारा नाम जॉन है।
लड़का घर पहुंचा...
मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब अमेरिकन हूं
और आगे से मुझे जॉन कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ जॉन?
कुछ पाकिस्तानी मिलकर अमेरिकन पर हमला कर दिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम अमेरिका में हो,
इसलिए आज से तुम्हारा नाम जॉन है।
लड़का घर पहुंचा...
मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब अमेरिकन हूं
और आगे से मुझे जॉन कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर धुनाई कर दी
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ जॉन?
कुछ पाकिस्तानी मिलकर अमेरिकन पर हमला कर दिया।
0 comments:
Post a Comment