माँ - बेशरम कहा थी इतनी रात तक ??
बेटी - बॉयफ्रेंड के साथ,
माँ - कर आई ना मुँह काला,
बेटी - तो क्या हुआ फेयर & लवली है ना।
.................
दो महिलाएं
कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा -
बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं ,
वह उसे ही पकडे रहता हैं
भगवन !! एक समझदार लड़के को मेरा ब्यॉयफ्रैंड बना दिजीए !!
कैसी बात करती हो बेटी , भला एक समझदार
लडका कहाँ इन चककरो मे पङेगा।
बेटा - पापा मुझे 180 सीसी पल्सर बाइक ही लेनी है.
बाप - बेटा तू 180 सीसी पल्सर ले
या 350 सीसी बुलेट ,
पीछा तो तुझे 100 सीसी की
स्कूटी का ही करना है.
लड़का (लड़की से)- हमने जब से देखा है तुम्हें, कहीं चैन ना पाया... हैरानी है अब तक क्यों नहीं तुमने
हमें गले लगाया?
लड़की : हमारा हाल भी कुछ ऐसा ही है... जब से
तुम्हें देखा है, सोचते हैं...
.........
भगवान ने क्या सोचकर यह विचित्र जीव बनाया है...।
0 comments:
Post a Comment