Narendra Modi Motivational Messages in Hindi

By | Sunday, November 09, 2014 Leave a Comment
Narendra Modi Motivational Messages in Hindi, arvind Kejriwal vs Narendra Modi


सोनिया गांधी:-"क्या ख़ाक अच्छे दिन आने वाले हैं, जब मेरे दामाद जी जेल जाने वाले हैं"..

नीतीश कुमार:-"क्या ख़ाक अच्छे दिन आने वाले हैं, जब मेरे विधायक मेरी सरकार गिराने वाले हैं"..
लालू यादव:-"क्या ख़ाक अच्छे दिन आने वाले हैं,जब हम फिर चारा चोरी में जेल जाने वाले हैं"..
केजरीवाल:-"क्या ख़ाक अच्छे दिन आने वाले हैं,जब लोग हमारी अनशन कि दुकान बंद कराने वाले हैं".. 
मुल्लायम:-"क्या ख़ाक अच्छे दिन आने वाले हैं, जब लोग हमें हमारी औकात दिखाने वाले हैं"
कुछ लोगो के लिए अच्छे दिन अब नहीं आने वाले हैं..


...................

मोदी - आओ मजे लेते लेते है,
अमित शाह  - कैसे भाई ?
मोदी - मायावती को फोन लगाओ,
पूछो समर्थन देती क्या ?

....................

Congratulation India...

Congratulation Modi Ji....
Congratulation BJP and NDA
अच्छे दिन आने वाले है. 

..................


माना की अँधेरा घना हैं

लेकिन दिया जलाना कहा मना  है.



नरेंद्र मोदी 

...................




अंतर मोदी जी और  कांग्रेस में।  

1. मोदी मौत का सौदागर है : सोनिया
2. मोदी नपुंसक है : सलमान खुर्शीद
3. मोदी कुत्ते के पिल्ले का बड़ा भाई :आजम खान
4. मोदी की बोटी बोटी काट दूंगा :इमरान मसूद
5. मोदी को समंदर में फेंक दो: अजीत सिंह
6. मोदी के हाथ खून से रंगे हैं :मुल्लायम
7. मोदी पागल है : शरद पँवार"
इतना होने के बाद भी मोदी जी राहुल को शहज़ादा, सोनिया को मैडम जी, मुलायम को नेताजी और पवार को शरद साब कहते है......
यह अंतर है एक सच्चे इन्शान . में और इन दगाबाज नकली लोगो में...

0 comments:

Post a Comment