मेरे जीवन में मिशन ही सबकुछ है . एम्बिशन कुछ भी
नहीं … यदि मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता तो भी उतनी ही मेहनत से
काम करता जितना मुख्यामंत्री होते हुए करता हूँ. और आगे
भी करता रहूँगा।
In my life, mission
is everything. No ambition… Even if I was a municipal chairman… I would have
worked as hard as I do as CM.
Narendra Modi
..........................
जब कोई और खिलाड़ी काम रन
बनाकर आउट हो जाता है तो लोग उससे उतने दुखी नहीं होते ,
पर सचिन तेंदुलकर अगर ९० रन पर भी आउट होते है ,तब भी उनकी
आलोचना
होती है ,
क्योंकि लोग उनका आकलन एक अलग स्तर पर करते है,
मैं खुश हूँ की मुझे भी उम्मीदों के पैमाने पर आँका गया है ,
न की यश या अपयश के पैमाने पर।
......................
POLITICS FOR ME IN
NOT AMBITION.....
BUT A MISSION.
NARENDRA MODI
........................
फर्क थोड़ा सा है , मेरे और तेरे इश्क़ में,तू माशूक के खातिर सारी रात जागता है,
और मुझे मातृभूमि के हालात सोने नहीं देती।
नरेन्द्र
मोदी
.......................
लोगो को नरेंद्र मोदी के
शादीशुदा होने से ज्यादा टेंशन इस बात से है की,
ये आदमी शादीशुदा होने के वाबजूद इतना बोल कैसे लेता है।
0 comments:
Post a Comment