The Latest

Showing posts with label Hindi Story. Show all posts
Showing posts with label Hindi Story. Show all posts
लड़की ने आँखों में आँसु के साथ जवाब दिया, एक वादा  था मेरा हर वादे के पीछे, मिलूंगी तुझे हर गली हर दरवाजे की पीछे, तूने ही नहीं मुड़ कर देखा, एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे,
एक लड़का और लड़की  एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे,
एक दिन लड़का मर जाता है,
उड़ने स्वर्ग में से ही लड़की को कहा,
एक वादा  था तेरा, हर वादे  के पीछे,
तू मिलेगी हर गली हर दरवाजे के पीछे,
पर तू क्यों इतनी बेवफा निकली ?
की एक तू ही नहीं थी मेरे जनाजे के पीछे ?

लड़की ने आँखों में आँसु के साथ जवाब दिया,
एक वादा  था मेरा हर वादे के पीछे,
मिलूंगी तुझे हर गली हर दरवाजे की पीछे,
तूने ही नहीं मुड़ कर देखा,
एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे,
black money in india, paisa hi sabkuch nahi hai, paise ki kahani,

एक कंजूस व्यक्ति ने जीवन भर कंजूसी करके पांच लाख दीनार एकत्रित कर लिये। इस एकत्रित धन की बदौलत वह एक साल तक बिना कोई काम किए चैन की बंशी बजाने के स्वप्न देखने लगा। इसके पहले कि वह उस धन को निवेश करने का इरादा कर पाता, यमदूत ने उसके दरवाज़े पर दस्तक दे दी। उस व्यक्ति ने यमदूत से कुछ समय देने की प्रार्थना की परंतु यमदूत टस से मस नहीं हुआ। उसने याचना की - "मुझे तीन दिन की ज़िंदगी दे दो, मैं तुम्हें अपना आधा धन दे दूँगा।" पर यमदूत ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। उस व्यक्ति ने फिर प्रार्थना की - "मैं आपसे एक दिन की ज़िंदगी की भीख मांगता हूं। इसके बदले तुम मेरी वर्षों की मेहनत से जोड़ा गया पूरा धन ले लो।" पर यमदूत फिर भी अडिग रहा। अपनी तमाम अनुनय-विनय के बाद उसे यमदूत से सिर्फ इतनी मोहलत मिली कि वह एक संदेश लिख सके। उस व्यक्ति ने अपने संदेश में लिखा - "जिस किसी को भी यह संदेश मिले, उससे मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि वह जीवनभर सिर्फ संपत्ति जोड़ने की फिराक में न रहे। ज़िंदगी का एक - एक पल पूरी तरह से जियो। मेरे पांच लाख दीनार भी मेरे लिए एक घंटे का समय नहीं खरीद सके।" इसलिए दोस्तों वर्तमान में जियो , भविष्य की सोच सोच कर अपने वर्तमान को ख़राब मत करो.
Indian Actress wallpaper,
नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
.
कि "चप्पल होते
तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ,
"साइकिल
होती तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ सोचता है
"मोटर साइकिल होती तो बातो-
बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
.
फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धुप नही लगती"
.
फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक
कि झंझट नही होती"
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास
के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती"
.
.
"जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ -
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
.
“क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह
जाती है” 


Beautiful indian girls, Hindi Actress,
बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से
बड़ी ही शालीनता से पूछा ?
ग्राहक :- मैडम जी , क्या मैं यह जान सकता हूँ
कि जो चेक मैंने अभी दिया है वो कितने दिन में क्लियर
होगा !
मैडम :- कम से कम दो , तीन लगेंगे !
ग्राहक :- लेकिन मैडम ,इतना टाइम क्यों लगेगा ? जिस
बैंक का चेक मैंने दिया है वो तो सामने वाली बिल्डिंग में
है !
मैडम ( बड़े ही शांत स्वर में ) :- सर , मैं आपको कैसे
समझाऊं , प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न , मान
लीजिये कि शमशान के सामने ही आप मर जाते हैं
तो आपकी लाश को घर ले जायेंगे कि वहीँ सामने
निपटा देंगे ??? '
बोलिए !
ग्राहक बेहोश !!!!!
Cow Photo
एक लडका अपने गाँव मे गाय चरा रहा था..
एक बाहर से आये हुये सज्जन ने उससे
पूछा " एक गाय कितना चारा खाती है..??
" लडके ने पूछा " कौन सी वाली गाय..??
काली वाली या फिर सफेद वाली..?? "
सज्जन ने कहा " काली वाली..." लडके ने
कहा " लगभग पांच किलो.." सज्जन ने
पूछा " और सफेद वाली...?? " लडके ने
कहा " वो भी लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " गाय दूध
कितना देती है...?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली...??
काली वाली या फिर सफेद वाली.."
सज्जन ने कहा " काली वाली..." लडके ने
जवाब दिया " दस लीटर दूध देती है.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद
वाली कितना दूध देती है...?? "
लडके ने कहा " सफेद वाली भी दस लीटर
दूध देती है..."
सज्जन ने चिड कर कहा " अबे उल्लू के
पट्ठे..!! जब दोनो ही एक ही बराबर
खाती है और एक ही बराबर दूध
देती है..तो अलग क्यों बता रहा है..? "
लडके ने कहा " वो काली वाली गाय मेरे
पिताजी की है इसलिये..." सज्जन ने
झल्लाकर पूछा " तोफिर ये सफेद
वाली गाय किसकी है...?? "
लडके ने कहा
-
-
-

" ये भी मेरे पिताजी की ही है. Jisko samjh aya vo thoko like