Showing posts with label good thought. Show all posts
Showing posts with label good thought. Show all posts
------------------------
एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है,पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते ! इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे ! क्योकि वह जो कर सकता ,शायद आप ना कर पाये !!
-------------------------
जब कुछ सेकण्ड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,तो हमेशा मुस्करा के जीने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।
–-----------------------
खुशियाँ हमेशा चंदन की तरह होती है,दूसरों के माथे पर लगाओ तो अपनी भी उंगलियाँ महक जाती है ।
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का सफ़र भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
.
कि "चप्पल होते
तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ,
"साइकिल
होती तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ सोचता है
"मोटर साइकिल होती तो बातो-
बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
.
फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धुप नही लगती"
.
फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक
कि झंझट नही होती"
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास
के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती"
.
.
"जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ -
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
.
“क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह
जाती है”