Best Hindi Shayari On Friendship

By | Thursday, November 13, 2014 Leave a Comment

best hindi shayari on friendship

मर जाऊँ  मैं अगर तो आँसू मत बहाना,
बस कफ़न की जगह अपना दुप्पटा चढ़ा देना,
कोई पूछे की रोग क्या था,
तो सर झुका के मोहब्बत बता देना,


....................

ये शाम इतनी तन्हा  क्यों होती है,
और किस्मत से अपनी ,
सबको शिक़ायत क्यों होती है,
अजीब खेल खेलती है ये किश्मत भी,
जिन्हे हम पा नहीं सकते ,
उससे ही मोहब्बत क्यों होती है,


......................



नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताएं इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना,


........................

हम उनको खोना नहीं चाहते,
उनकी जुदाई में रोना नहीं चाहते,
दुआ करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यों की हम किसी और के होना नहीं चाहते,


.........................

मै  तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती,
मैं सवाल बन जाता अगर वो जवाब होती,
सब जानते है मैं नशा नहीं करता,
मगर मैं पी लेता अगर वो शराब होती,



0 comments:

Post a Comment