Hindi Love Shayari - Best Love Shayaris Collection

By | Thursday, November 13, 2014 Leave a Comment
Hindi Love Shayari - Best Love Shayaris Collection, Heart Touching Love Shayari for Gf Bf, Best True Love Sms Message in Hindi, Dil Ki Baat Shayari Ke Saath


हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही.


..................


आसमान से तोड़ कर तारादिया है|
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है|
मेरी किस्मतभी नाज़करती है मुझे पे
खुदा ने ग्रुपही इतना प्यारा दिया है…”


....................

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले….
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है..


..................


पहले भी कभी सुनी थी, ये प्यार की बातें,
पहले भी दिल को बहुत दुखाया है,
आज फिर तुमने कुरेदे है, वो ज़ख़्म,
आज फिर इस दिल को रुलाया है,


.......................

ऐ नादान दिल रोते नहीं,
कुछ अपने हो के भी पास होते नहीं,
ज़रा से फासले पर उदासी कैसी?
दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं,

0 comments:

Post a Comment