बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में
ऐसा जोश आया
वाह वाह!
वाह वाह
बैठ कर मेहबूबा कि बाहो में ऐसा जोश आया
फिर? फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और icu में होश आया
...............
वो मेरी मोहब्बत से यु
बेईमान हो गई,
जो कभी अपनी थी आज अनजान हो गई,
उनकी बेरुखी की इंतहा तो देखिए ,
वो लेकर मेरी जान किसी आर की जान हो गई।
तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ
निभायेंगे;
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से
सजायेंगे;
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे;
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर;
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे !
................
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
कुछ उलझने कुछ मजबूरियाँ होती बेशक,
ज़िन्दगी के सफर की मंजिल है
मौत,
मिलती है ज़िंदगी तो आती है मौत,
हँसना है जिंदगी तो रोना है मौत,
चलना है ज़िंदगी तो रुकना है मौत,
0 comments:
Post a Comment