हर किसी बात का कोई जवाब
नहीं होता,
हर नाम इश्क़ में खराब नहीं होता,
यु तो झूम लेते है नशे में रहने वाले,
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता,
..................
तेरे हर गम को अपनी रूह में
उतार लू,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में सवार लू,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लू
...................
हर वक़्त बस एक ही सोच में
रहता हूँ ,
कभी मुझसे तो कभी खुद से ही कहता हूँ ...
तू मिल जाए तो , ज़िन्दगी खुशगवार
है ,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही
इंतज़ार है ...
....................
चले थे दो कदम याद रखना,
फिर मिलेंगे दिल में ये अरमान रखना,
भूल ना जाना कुछ वक़्त बाद हमे,
कुछ बीते दीनो का साथ याद रखना.
जिनकी
झलक मे करार बहुत है..
उसका
मिलना दुशवार बहुत है..
जो
मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं..
उस से
हमें प्यार बहुत है..
जिस को
मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम
इन धडकनों को उसका इंतेज़ार बहुत है.
0 comments:
Post a Comment